Menu
blogid : 23522 postid : 1195425

अधिकार की मारामारी , कर्त्तव्यों की लाचारी ।

हालात की चाल ।
हालात की चाल ।
  • 25 Posts
  • 7 Comments

यूपी सरकार ने जब यह आदेश निकाला की अब दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना पङेगा तब उन सब लोगों ने इस फैसले की तारीफ तो ऐसी की जैसे वे इस तरह सरकारी फैसले कितनी शिद्दत से मानते हों । इस फैसले की तारीफ करनें में उन लोगों नें भी देर नहीं की जो आज तक अपनी गाङी की डिक्की में रखा हेलमेट निकाल कर कभी लगाया न हों क्योंकि कुछ लोगों ऐसें भी होते हैं जो किसी भी विषय पर प्रतिक्रिया देने में कभी देर नहीं करते हैं । कितना अजीब हैं न हम लोंग क्योंकि जब पुलिस हमारी गलती पर चालान काटती हैं तो हम उसें पुलिस की दादागिरि करार देतें हैं लेकिन वहीं पुलिस जब कभी हमारी गलती होनें के बावजूद छोङ देती हैं तो हम उसें अपनी शान समझने लगतें हैं और पुलिस और कानून व्यवस्था पर ही सवाल खङे करने लगते हैं । कानून वयवस्थ की जटिलता की बुराई और विदेशों की कानून व्यवस्था की तारीफ करनें का हम एक मौका नहीं छोङतें हैं । हम हर बार देश में किसा भी कमी के लिए के लिए नेताओं को ही जिमेम्दार साबित करने का प्रयास करते हैं । पर कभी अपनी गलतियों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 के तहक बाइक चलाने के दोरान हेलमेट लगाना अनिवार्य हैं पर कुछ लोगों के अलवा बहुत ही कम ही लोंग इसका पालन करतें हैं और जो करतें हैं भी वें अपनी स्वंय की सुरक्षा के लिए बाद में सोचते हैं पहले पुलिस सें सुरक्षा के लिए इसका पालन करतें हैं । सिंग्नल यें 4 सेकेंण्ड पहले ही अपनी – अपनी गाङी निकालना शुरु कर देतें हैं । जबकि ट्रैफिक सिंग्नल की लाइट और हर सेकेंण्ड का महत्त्व हम बचपन सें पढते आ रहें है । सरकार ने जब यह फैसला लिया कि अब बिना हेलमेट किसी को पैंट्रोल पम्प सें पैट्रोंल नहीं मिलेगा तब बहुत सें ऐसें लोंग थें जो ना चाहतें हुए भी इसें सरकार की तरफ सें दी गई एक नई आफत समझ कर स्वीकार करनें लगें । सरकार को भी लगा कि शायद इस मामलें में जनता अपनी जिमेम्दारी समझेंगी पर यह सरकार की भूल थी क्योंकि उसनें जनता की इस पहल सें ज्यादा उम्मीद बांध ली थी । सरकार के इस फैसलें की स्थिति भी चार दिन की चांदनी फिर अन्धेरी रात वाली हो गई । एक अनुमान के अनुसार हेलमेट लगानें सें 75 प्रतिशत सिर की सुरक्षा हो जाती हैं । व्टासएप पर यह पढकर सब हंसतें हैं कि किसी तरह हम लोंग फोन पर स्क्रीन गार्ड लगना नहीं भूलतें हैं पर हेलमेट लगना जरुर भूल जातें हैं ! पर कभी इस सच्चाई पर ध्यान देना पसंद नहीं करते हैं । फोन वालें और सोशल मीडिया वाला कॉनटेक्क हमारे लिए घर बैठें हमारा इन्तजार कर रहें परिवार के लोगों की तुलना में ज्यादा महत्तवपूर्ण हैं। हर काम के लिए सरकार पर निर्भर रहनें सें अच्छा हैं कुछ काम जो हम अपने स्तर पर कर सकतें हैं उसके लिए हम सरकार पर निर्भर न रहें । पैंट्रोंल पम्प मालिकों नें जब सरकार की मुहिम में सहयोग किया तो इसका खामियाजा भी उन्हें भी भुगतना पङा क्योंकि हम लोंगों की आदत बन गई हैं कि न तो अपने कर्त्तव्यों का पालन करेंगें और नही दूसरों को करनें देगें । चाय की चौपाल पर बैठकर सरकार की नीतियों की आलोचना करनें को अपना अधिकार समझनें वालें हम में सें अधिकांश लोंग हमारी ही सुरक्षा के लिए बनाएंगें कानून का पालन नहीं करतें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh